रांची। झारखंड में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। इसे देखते रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने रविवार को जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग केजी से पांचवीं कक्षा तक के शैक्षणिक कार्यों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। अब 16 जनवरी से ही सामान्य रूप से कक्षाएं संचालित की जायेंगी।
इस अवधि में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अभिलेख अद्यतन करेंगे। साथ ही ऑनलाइन डाटा एंट्री करेंगे। गरीब बच्चों के खाद्य सुरक्षा के आलोक में सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) सहित विद्यालय में पोषक क्षेत्र के बच्चों को इस अवधि में मध्याह्न भोजन यथावत उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा छह से ऊपर की कक्षाएं यथावत संचालित रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि ठंड को देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 15 जनवरी तक एक से पांच तक के स्कूल को बंद रहने का आदेश जारी किया है। पूर्व में भी शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) निजी विद्यालयों में वर्ग एक से पांच तक के शैक्षणिक कार्य आठ जनवरी तक बंद रखने का निर्णय विभागीय आदेश के आलोक में लिया गया था।
रांची में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे पांचवीं कक्षा तक के स्कूल
Related Posts
Add A Comment