रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल बुधवार को ईडी कोर्ट में हाजिर हुई जबकि जेल में बंद सीए सुमन कुमार और बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा की भी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई। ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल की अगली उपस्थिति की तिथि दो फरवरी तक बढ़ा दी है। साथ ही सुमन और राम विनोद की न्यायिक हिरासत अवधि को दो फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकली है। सुमन कुमार और राम विनोद सिन्हा अभी जेल में हैं। इनकी जमानत याचिका ईडी कोर्ट ने खारिज कर दी है। ईडी ने छह मई, 2022 को तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल के के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सीए सुमन सिंह के आवास से ईडी ने 19.31 करोड़ रुपये नकदी बरामद किये थे। 11 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।