कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मध्य प्रदेश से पकड़े गए आईएस के आतंकी अब्दुल रकीब कुरेशी (33) को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले आई है। उसे बुधवार तड़के महानगर लाया गया है।
एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने बुधवार सुबह बताया कि उसे आज ही बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ होगी। उसे मध्य प्रदेश के खंडवा से सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
कुमार ने बताया कि गत छह जनवरी को हावड़ा से मोहम्मद सद्दाम (28) और सईद अहमद (30) नाम के दो आतंकियों को पकड़ा गया था। दोनों से लगातार पूछताछ के बाद रकीब के बारे में जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई थी और सोमवार को स्थानीय कोतवाली थाने के साथ मिलकर छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया। उसके पास से मोबाइल फोन, एक पेनड्राइव और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। रकीब को पहले भी आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह सीमी का भी सदस्य रह चुका है।