मोगादिशु। अमेरिका की सेना ने सोमालिया में शुक्रवार को इस्लामिक अल शबाब के 30 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी अमेरिकी-अफ्रीकी कमांड ने दी। कमांड के मुताबिक यह लड़ाके सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गलकाड के पास मौजूद थे। अमेरिकी बलों और सोमालिया की राष्ट्रीय सेना के हवाई हमले में यह लड़ाके मारे गए। अल शबाब आतंकी संगठन अल कायदा का हिस्सा है। अमेरिकी सेना ने शनिवार को कहा है कि सोमालिया में सक्रिय यह आतंकी संगठन पूरे पूर्वी अफ्रीका में स्थिरता और सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version