वाशिगंटन। भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर अमेरिका में राष्ट्रीय गीत वंदेमातम का गानकर लोगों को बधाई दी गई। भारत में अमेरिकी दूतावास ने इस प्रस्तुति का वीडियो को साझाकर भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। इस वीडियो में अमेरिकी अधिकारी राघवन बांसुरी और स्टेफनी गिटार बजा रहे है। भारतीय सिंगर पवित्रा चारी वंदेमातरम का गायन कर रही हैं।

इस वीडियो में अमेरिका के दो अधिकारी राघवन और स्टेफनी सहित भारतीय गायिका पवित्रा चारी हैं। अमेरिकी दूतावास ने लिखा है- ‘भारत को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई। हम भारत के राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के गायन के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत को बधाई दी। उन्होंने कहा- ‘भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी दुनिया में सबसे अधिक परिणामी साझेदारी में से एक है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version