इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दो सबसे अशांत प्रांतों, बलोचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा (KP) में हिंसा का तांडव जारी है। पिछले 48 घंटों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों और हमलों में पाकिस्तान सेना के 9 जवान मारे गए हैं, वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 9 विद्रोहियों को भी ढेर कर दिया है।

बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के घातक हमले आजादी समर्थक सशस्त्र समूह बीएलए ने दावा किया है कि उन्होंने बलोचिस्तान के क्वेटा, कच्ची और केच जिलों में तीन बड़े हमले किए। प्रवक्ता जीयांद बलोच के अनुसार, क्वेटा के बाहरी इलाके डाघारी में रिमोट-कंट्रोल आईईडी धमाके में सेना के 4 जवान मारे गए। वहीं, केच जिले के सामी इलाके में एक सैन्य चौकी पर हमले के दौरान 2 और जवानों की जान चली गई। इसके अलावा, बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने भी नुश्की में सैन्य वाहन को उड़ाने का दावा किया है, जिसमें 3 जवानों की मौत हुई।

खैबर-पख्तूनख्वा में सेना का ऑपरेशन दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा (ISPR) ने बताया कि सुरक्षा बलों ने खैबर-पख्तूनख्वा में दो सफल ऑपरेशन चलाए। डेरा इस्माइल खान और बन्नू जिलों में हुई मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कुल 9 लड़ाके मारे गए। सेना के मुताबिक, इन इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी। फिलहाल इन क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version