गुमला । पुलिस ने खोरा पतराटोली गांव में एक आरोपित को ब्राउन शुगर बेचते गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है। उसके पास से 14 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद किया गया।
गुमला के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खोरा पतराटोली गांव में एक लड़का नशीला पदार्थ बेच रहा है। इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने आरोपित को पकड़ लिया।
छापेमारी दल में गुमला थाना के पुअनि मो. मोज्जमिल, सअनि रविन्द्र मिश्रा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।