पीएम मोदी 27 जनवरी को धनबाद के दौरे पर रहेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पीएम धनबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावे पीएम रोड शो भी करेंगे. पीएम मोदी हूर्ल प्लांट जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है. धनबाद में अगले आदेश तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार 27 जनवरी को पीएम के धनबाद जिला के बलियापुर थाना क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन, भ्रमण के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों का सभी प्रकार का अवकाश तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है. सभी थाना, ओपी प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, डीएसपी और एसडीपीओ को निर्देश दिया जाता है कि पीएम आगमन के अवसर पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी को देखते हुए किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा. 17 जनवरी से स्वीकृत अवकाश भी नहीं मिलेगा. विशेष परिस्थिति में आरक्षी, हवलदार संवर्ग के कर्मियों का अवकाश सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी स्वीकृत करेंगे. जबकि पुलिस पदाधिकारियों का अवकाश एसएसपी ●ीकृत करेंगे.
पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर सारी छुटियां रद्द
Related Posts
Add A Comment