रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इडी को उनसे पूछताछ करने के लिए समय दे दिया है। सीएम सोरेन ने इडी को सूचित किया है कि वह 20 जनवरी को सीएम आवास पर आकर उनसे पूछताछ कर सकती है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन पर तंज कसा है।
बाबूलाल मरांडी ने एक न्यूज एजेंसी को दिये एक साक्षात्कार में कहा है कि हेमंत सोरेन अब नरम हो रहे है। शायद उन्हें किसी ने समझाया होगा कि वह गलत रास्ते पर चल रहे हैं, इसलिए आखिरकार उन्होंने इडी को पूछताछ के लिए अपने घर बुलाया है। भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश का कानून सबके लिए एक है। इडी कानून के तहत ही पूछताछ करती है। जांच एजेंसी को कहीं गड़बड़ी दिखेगी तो वह पूछताछ या जांच कर सकती है। झारखंड कोई अलग देश नहीं है, इसलिए पार्लियामेंट से पास कानून वहां भी समान रूप से लागू होता है।