धनबाद। नए हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों के तीन दिवसीय बंद का धनबाद में खासा असर रहा। बस, ट्रक, ऑटो, टोटो सहित अन्य सवारी वाहनों के बंद हो जाने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। चालक संगठनों का एक से तीन जनवरी तक बंद का आज दूसरा रहा।

बसों और भारी वाहनों के न चलने से न सिर्फ यात्रियों, बल्कि सामानों की ढुलाई भी पूरी तरह से ठप है। नेशनल हाईवे हो या फिर शहर की सड़कें हर जगह वाहन चालकों द्वारा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। नेशनल हाईवे-2 पर ट्रकों को सड़क पर खड़ा कर वाहन चालक इस कानून का विरोध कर रहे हैं। हड़ताल के कारण सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

बरवाअड्डा से लेकर गोविंदपुर तक पूरी सड़क पर सन्नाटा छाया रहा। शहर में जगह-जगह ऑटो चालक टायर जलाकर विरोध करते रहे। स्कूलों में चलने वाले वाहन भी बंद रहे, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों को भी परेशानी हुई। साथ ही लोकल सेल के तहत कोयला उठाव करने वाले वाहन चालकों के हड़ताल पर चले जाने से कोयले का उठाव भी बंद है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version