डिया गठबंधन के दलों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। लोकसभा चुनाव का ऐलान होते-होते इस गठबंधन में कोई दल बचेगा या नहीं इसपर भी सवाल उठने शुरू गए हैं।
इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने एक दूसरे को परेशान करना शुरू कर दिया है। कभी नीतीश कुमार राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होने से इनकार कर देते हैं तो कभी ममता बनर्जी यात्रा बंगाल में प्रवेश करने से एक दिन पहले ऐलान कर देतीं हैं कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और किसी दल से कोई गठबंधन नहीं होगा। यानी कांग्रेस के साथ बंगाल में उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। अब खबर आ रही है कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी शहर में 28 जनवरी को राहुल गांधी की सार्वजनिक बैठक की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जो वर्तमान में राज्य से गुजर रही कांग्रेस की न्याय यात्रा रैली का एक हिस्सा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के पांच बार लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने उस दिन सिलीगुड़ी शहर में कुछ परीक्षाओं का हवाला देते हुए आखिरी समय में अनुमति देने से इनकार कर दिया है।