कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने ईडी को पत्र भेजकर उन मामलों की जानकारी मांगी है. जिसके तहत साहिबगंज डीसी राम निवास यादव, सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू के अलावा दूसरे सरकारी अधिकारियों को ईडी ने समन कर पूछताछ के लिये बुलाया है. बता दें कि साहिबगंज डीसी को पूछताछ के लिए आज गुरुवार को बुलाया गया है लेकिन अब तक वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं. वहीं सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी और रांची के चर्चित आर्किटेक्ट विनोद सिंह को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी की ओर से समन भेजा गया है. इसके अलावा प्रीति कुमारी को भी पूछताछ के लिए 12 जनवरी को बुलाया गया है.

3 जनवरी को ईडी ने की थी छापेमारी

बता दें कि ईडी ने अवैध माइनिंग के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में बीते तीन जनवरी को झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और राजस्थान में एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये सहित कुल अन्य ठिकानों से 36.99 लाख रुपये की नकदी, डीसी के आवासीय परिसर से 9 एमएम बोर के 19 कारतूस, 380 एमएम के 2 कारतूस और 45 पिस्टल का खाली खोखा बरामद किया था. 30 बेनामी बैंक खातों का पता चला, जिन्हें फीज किया गया. ईडी ने खुलासा किया था कि साहिबगंज जिले के विभिन्न इलाकों में 1250 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध खनन किया गया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version