रांची। डोरंडा नागरिक समिति उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंत्री हफीजुल हसन से मिला। समिति ने मंत्री को सम्मानित भी किया। ज्ञापन भी सौंपा। इसमें जिला रांची अरगोड़ा अंचल अंतर्गत डोरंडा क्षेत्र भूमि की मालगुजारी रसीद काटने और भूमि को लीज मुक्त कराने की बात शामिल है। इस पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक आपकी आवाज पहुंचा दूंगा। पूरी कोशिश होगी कि मांगों पर जल्द निर्णय हो। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष पप्पू वर्मा, उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, सचिव मो रिजवान, संरक्षक उमेश बर्मन, संरक्षक अरशद अहमद, पूर्व पार्षद राज कुमार सिंटू, जुल्फीकार अली, अन्नू और आदि थे।