रांची। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर एक संवैधानिक संस्था के द्वारा निर्गत समन का सम्मान न करेगा और चुपके से अंधेरे का लाभ उठाकर गायब हो जाये, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।
श्री प्रकाश ने कहा कि जब मुख्यमंत्री इडी के द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जबाब दिये हैं, तो फिर दसवें समन से क्यों भाग रहे हैं। श्री प्रकाश ने झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ यह पार्टी कहती है कि हमलोग संविधान का पालन करने वाले लोग हैं। वहीं दूसरी तरफ एक संवैधानिक संस्था इडी को डराने और धमकाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतार रही है।
श्री प्रकाश ने हेमंत सोरेन को सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिना विलंब किये इडी द्वारा जारी समन का सम्मान करें और उनके समक्ष उपस्थित हों।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version