-राज्यपाल से राज्य में विधि सम्मत कानून का राज कायम रखने के लिए समुचित कदम उठाने की मांग
रांची। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी के डर के मारे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले 18 घंटे से दिल्ली वाले मुख्यमंत्री आवास से फ़रार हो कर भूमिगत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया सूत्रों के मुताबिक़ देर रात हेमंत जी हवाई चप्पल पहने हुए चादर से मुंह ढंककर आवास से पैदल निकल कर भागे हैं। उनके साथ दिल्ली गया स्पेशल ब्रांच का सुरक्षाकर्मी अजय सिंह भी ग़ायब है। इन दोनों का मोबाईल भी बंद तब से उन्हें ईडी और दिल्ली पुलिस ढ़ूंढ़ रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ इतनी बड़ी लापरवाही का कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता। बाबूलाल ने कहा कि इससे चिंताजनक और लज्जाजनक क्या हो सकता है कि संवैधानिक पद पर बैठा एक राज्य का मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर फ़रार हो जाय राज्य को भगवान भरोसे छोड़ दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की फरारी में राज्य का नेतृत्वकर्ता कौन? यह संवैधानिक सवाल अहम है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जी इसका संज्ञान लें और राज्य में विधि सम्मत क़ानून का राज क़ायम रखने के लिये समुचित कदम उठायें।