-मामला: लिंकेज का 86568 टन कोयला मंडी में बेचने का
रांची। कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की परेशानी अभी कम नहीं होनेवाली है। लिंकेज (सब्सिडी दर) का 86568 टन कोयला मंडी में बेचने के मामले में हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से और चार दिनों तक इडी पूछताछ करेगी। मंगलवार को छह दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर पीएमएलए की विशेष अदालत में उसे पेश किया गया। इस दौरान इडी ने अदालत से रिमांड बढ़ाने की मांग की। इस पर अदालत ने चार दिनों की मंजूरी दे दी। बता दें कि कोल लिंकेज से जुड़े मामले को लेकर इडी ने 16 जनवरी को इजहार अंसारी के ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद इडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
वाराणसी की कोयला मंडियों में ज्यादा कीमत पर बेचा था
इडी की जांच में खुलासा हुआ है कि इजहार अंसारी ने लिंकेज का 86568 टन कोयला वाराणसी और धनबाद की कोयला मंडियों में ज्यादा कीमत पर बेचा था। इसकी कीमत बाजार मूल्य 71 करोड़ रुपये है। इडी की जांच में पता चला है कि इजहार अंसारी ने कोयला लिंकेज नीति का दुरुपयोग किया है, जिसके तहत कैप्टिव खपत के लिए छोटे और मध्यम उद्यम को सब्सिडी वाला कोयला आवंटित किया जाता था। इजहार अंसारी की 13 ऐसी एसएमइ फर्मों को 71 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य वाला लगभग 86568 टन कोयला आवंटित किया गया था। हालांकि इजहार अंसारी ने उद्योग में उपयोग करने के बजाय कोयले को खुले बाजार में बेच दिया और इससे बड़े पैमाने पर लाभ कमाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version