नयी दिल्ली (आजाद सिपाही)। कांग्रेस ने 1 जून को विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलायी है। चर्चा है कि इस निमंत्रण को सभी दिग्गजों ने स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि ममता बनर्जी चुनावी व्यस्तताओं के कारण बैठक का हिस्सा नहीं होंगी, लेकिन उनकी पार्टी का प्रतिनिधि मौजूद रहेगा।
बैठक में राहुल गांधी, शरद पवार, सपा के अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, नेकां से फारूख अब्दुल्ला, डीएमके से टीआर बालू, झामुमो के चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन शरीक होंगे। शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे देश से बाहर हैं, लिहाजा उनका प्रतिनिधि शामिल होगा। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल के अलावा सहयोगी पार्टियां हिस्सा होंगी। बैठक में मतगणना तैयारियों और फार्म 17 सी को लेकर कार्यकर्ताओं को सचेत किया जायेगा।