रांची। रांची के अनगड़ा स्थित वनटोला मैदान बरवाटोली में दुबराज सिंह मुंडा स्मारक फुटबाल टूर्नांमेंट सह टुसू मेला का आयोजन 30 जनवरी को होगा। फुटबाल टूर्नामेंट के विजेता को 26 हजार और उप विजेता को 16 हजार को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कुल आठ टीमें प्रतियोगिता में शामिल होंगी। इंट्री फीस पांच हजार रुपये रखा गया है। मुख्य अतिथि समाजसेवी जयराम महली उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मंगलवार को आयोजन समिति ने दी।
दुबराज सिंह मुंडा स्मारक फुटबाल टूर्नामेंट 30 जनवरी को
Related Posts
Add A Comment