झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की ताइक्वांडो कैडेट कल्पना कुमारी का शव मंगलवार की शाम फांसी से झुलता मिला. उसका शव गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में मिला. घटना की जानकारी मिलते ही जेएसएसपीएस के अधिकारी गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे. इसके बाद हॉस्टल का गेट बंद कर दिया गया और किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया. खेलगांव थाना की पुलिस ने अंदर जाकर मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. कल्पना दुमका की रहनेवाली थी उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. वे बुधवार सुबह रांची पहुंचेंगे. इधर, इस मामले में कोई अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करता रहा. जेएसएसपीएस हॉस्टल के गेट से सबको बाहर जाने के लिए कहा गया. इस दौरान सुरक्षा अधिकारी ने बदतमीजी भी की.