भारत और इटली के बीच खेले गये महत्वपूर्ण मैच में भारत ने इटली को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से हरा कर क्वालीफायर के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. भारतीय टीम से उदिता ने दो गोल वहीं दीपिका, सलीमा टेटे और नवनीत कौर ने एक- एक गोल किये. प्लेयर ऑफ द मैच उदिता रहीं. भारतीय टीम की खिलाड़ी उदिता ने आज अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच पूरा किया.
भारत की जीत में झारखंड की बेटी सलीमा टेटे का भी योगदान रहा. भारतीय टीम के लिए उदिता ने दो गोल दागे. उसन पहले और चौथे क्वार्टर में ये गोल किया. सलीमा टेटे (फिल्ड गो) और दीपिका ने दूसरे क्वार्टर में एक- एक जबकि नवन कौर (फिल्ड गोल) ने चौथे क्वार्टर में एक गोल किया. इसके अलावा इटली की ओर से केमिला ने मैच के आखिरी पल में गोल कर अंतर 5-1 कर दिया. उदिता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मंगलवार को इटली पर मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम पूल बी से सेमीफाइनल के लिए तय हो गयी. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पूल ए की शीर्ष टीम जर्मन भिड़ेगी.

उसके अलावा इसी पूल से न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अमेरिका भी सेमीफाइनल में पहुंच गया है. इसके अलावा पूल ए से जर्मनी और जापान की टीम भी सेमीफाइनल का टिकट तय कर चुकी है. मंगलवार को भारतीय टीम के उत्साहवर्धन के ि मंत्री रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेख सहित अन्य भी उपस्थित रहे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version