वर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। इस बार उन्हें 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि, समय और स्थान बताने को कहा है। इससे पहले जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री से 20 जनवरी को सीएम हाउस में करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। उनसे बड़गाईं अंचल में बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन के बारे में सवाल किए गए थे। ईडी ने पूछा था कि वह जमीन किसके कब्जे में है। इस जमीन को किसने किससे खरीदा था।