-प्रेस सलाहकार, नेता, अधिकारी और कारोबारी पर दबिश
-सुबह-सुबह आधा दर्जन ठिकानों पर पहुंचे इडी अधिकारी
-साहिबगंज डीसी के कैंप कार्यलय से आठ लाख रुपये बरामद
आजाद सिपाही टीम
रांची/साहेबगंज/देवघर/हजराबीग। झारखंड में सियासी हलचल के बीच प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। साहिबगंज के डीसी, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार समेत नेता, अधिकारी और कारोबारी पर दबिश बढ़ा दी गयी है। इडी ने अवैध खनन मामले में बुधवार सुबह एक साथ साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, देवघर में पूर्व विधायक पप्पू यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, आर्किटेक्ट बिनोद कुमार, साहिबगंज में खोदनिया ब्रदर्स और होटवार जेल के सिपाही अवधेश कुमार के ठिकानों पर छापा मारा। यह छापा रांची, हजारीबाग, देवघर, साहिबगंज के अलावा कोलकाता और राजस्थान के ठिकानों पर मारे गये हैं। सूत्रों के मुताबिक साहिबगंज डीसी के कैंप कार्यालय से आठ लाख रुपये नगद बरामद हुए। वहां से 14 गोली भी मिली है। इडी यह पता कर रही है कि गोली लाइसेंसी है या नहीं। मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पिंटू के घर का लॉकर इडी ने खुलवाया। यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस मिलने की बात सामने आ रही है। उसमें क्या है, यह अभी पता नहीं चला है। वहीं खोदनिया ब्रदर्स के यहां से छह लाख रुपये बरामद हुए हैं। अन्य जगहों पर की गयी छापेमारी में संदिग्ध कागजात बरामद होने की बात सामने आ रही है। विनोद कुमार के रांची में रोस्पा टावर स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
घर का लॉकर खुलवाया
मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के रांची स्थित घर पर सुबह-सुबह भारी सुरक्षा बल के साथ इडी अधिकारी पहुंचे। तलाशी के दौरान इडी की टीम ने मिस्त्री बुला कर घर में स्थित लॉकर खुलवाया। लॉकर से इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस मिलने की बात सामने आ रही है।
पप्पू यादव के निर्माणाधीन होटल में छापेमारी:
देवघर के कास्टर टाउन मुहल्ला निवासी पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव के कंचन गोपाल अपार्टमेंट स्थित फ्लैट संख्या 502 में इडी की टीम बुधवार की अहले सुबह छापेमारी के लिए पहुंची। इसके अलावा पप्पू यादव बैद्यनाथ धाम स्टेशन के समीप एक होटल बनवा रहे हैं। इडी ने यहां भी छानबीन और पूछताछ की है। यहां का विस्तृत ब्योरा अभी नहीं मिल पाया है।
साहिबगंज डीसी से पूछताछ जारी:
इडी की टीम सुबह-सुबह साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव के आवास पर पहुंची। उस वक्त वह परिसर में टहल रहे थे। उनके यहां जांच में कई दस्तावेज और आठ लाख रुपये नगद बरामद हुए। उनसे खनन घोटाले में पूछताछ जारी है।
डीएसपी राजेंद्र दुबे पहले से थे रडार पर:
इडी की बारह सदस्यों की टीम डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित आवास पर पहुंची। वह पूर्व में साहिबगंज के एसडीपीओ रह चुके हैं। अवैध खनन के मामले में दुबे इडी के रडार पर पहले से रहे हैं। पूर्व में इन पर आरोप लगा था कि उन्होंने रिम्स में पंकज मिश्रा से कई बार मुलाकात की थी।
अधिकारियों का करीबी है रौशन
इडी ने रौशन के रातू रोड स्थित आवास पर छापा मारा। चर्चा है कि रौशन का सरकारी अधिकारियों के साथ करीबी रिश्ता रहा है। रौशन की हनक का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि रांची के प्रमुख अंचल जैसे नामकुम, ओरमांझी, रातू, कांके, हेहल, अरगोड़ा और नगड़ी के अलावा एसी कार्यालय में वह बिना किसी रोक-टोक के घुसता था। उधर, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के यहां भी छापा मारा गया है। उनके रांची में रोस्पा टावर स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है। अभय सरावगी (कोलकाता), सिपाही अवधेश कुमार के घर पर भी छापेमारी हुई है।
कहां-कहां हो रही है इडी की छापेमारी
-आइएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित आवासों पर
– सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास पर
-रांची में आर्किटेक्ट बिनोद कुमार के ठिकानों पर
-साहिबगंज में खोदनिया ब्रदर्स के ठिकानों पर
-देवघर में पूर्व विधायक पप्पू यादव के आवास पर
-हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे के घर पर
-अभय सरावगी के कोलकाता स्थित ठिकानों पर
-रांची में होटवार जेल के सिपाही अवधेश कुमार के यहां