मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता और विधायक रवींद्र वायकर से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जोगेश्वरी भूमि घोटाले में पूछताछ कर रही है। उन पर जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड पर पांच सितारा होटल बना कर तकरीबन 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। इस मामले की जांच मनी लॉड्रिंग ऐंगल से की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर के खिलाफ जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड पर पांच सितारा होटल बनाकर 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था। सोमैया ने इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और ईडी से कराने की मांग की थी। इसी आधार पर ईडी की टीम ने रवींद्र वायकर को पिछले सप्ताह समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वायकर जांच के लिए पेश नहीं हुए थे।

ईडी ने फिर से समन जारी कर वायकर को आज पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। वह सोमवार को सुबह ईडी कार्यालय में पेश हुए हैं और उनसे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version