ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ चुकी है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने 839 पन्ने की डिटेल रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है। पहली बार ज्ञानवापी के भीतर का सच वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर सामने आया है। कुल 32 बिंदु ऐसे हैं जो मंदिर पक्ष के लोगों के दावों की पुष्टि करते हैं। इन 32 महत्वपूर्ण बिंदुओं में कुछ ऐसे भी महत्वपूर्ण साक्ष्य एएसआई ने बताए हैं जो मस्जिद के पहले की संरचना की ओर इशारा करते हैं।बीएचयु के पूर्व पुरातत्वविद और इतिहासकार अनंत सदाशिव अल्टेकर ज्ञानवापी पहले ही 1936 में ऐसे संरचना का जिक्र अपनी किताब में कर चुके हैं। बीएचयु के पुरातत्विद और इतिहासकार डॉक्टर एस. अल्टेकर ने अपनी एक किताब में ज्ञानवापी परिसर के पहले मौजूद मंदिर के नक्शे का एक जिक्र किया था। एएसआई की रिपोर्ट में अब जो बातें सामने आई है, इससे अल्टेकर की बातों की वैज्ञानिक पुष्टि हो गई है। अब आप भी जानिए कि वह कौन से महत्वपूर्ण बिंदु हैं और संत समिति ने क्या की अपील।