देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारत के सांस्कृतिक वैभव, सैन्य ताकत और साइंस-टेक्नॉलजी से लेकर आर्थिक विकास के हाइवे पर कुलांचे भरते देश की स्पष्ट झलक दिखी। आसमान राफेल फाइटर जेट की गर्जना से गूंज उठा। कर्तव्य पथ पर अग्नि मिसाइल, टी-90 टैंक, स्वाति रेडार सिस्टम, एयर डिफेंस से लेकर मिसाइल डिफेंस सिस्टम तक के प्रदर्शन का गवाह बना। नारी शक्ति का प्रदर्शन दिखा। सैन्य शक्ति के अलावा केंद्र सरकार के मंत्रालयों की झांकियों में चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक कामयाबी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रगति की झलक दिखी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धमक कर्तव्य पथ पर भी दिखाई और सुनाई दी। चुनावी वर्ष में गणतंत्र दिवस समारोह के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही करीने से लोकसभा चुनाव के लिए टोन भी सेट कर दिया है। देश की बढ़ती सैन्य ताकत के जरिए राष्ट्रवाद का उभार, राम मंदिर के जोश में हिंदुत्व की हुंकार, नारी सशक्तीकरण जैसे भावनात्मक मुद्दों के साथ विकास का तड़का।रिपब्लिक डे परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत की झलक दिखी। पहली बार तीनों सेनाओं के मार्चिंग दस्ते में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं दिखीं। देश के अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों को दिखाया गया। टी-90 भीष्म टैंक, एनएजी मिसाइल सिस्टम, पैदल सेना के लड़ाकू वाहन, हथियार का पता लगाने वाली रेडार प्रणाली ‘स्वाति’, ड्रोन जैमर प्रणाली और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें परेड का हिस्सा बनीं। परेड में पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, एंटी-सैटेलाइट मिसाइल, अग्नि -5 इंटरकंटिनेंटल मिसाइल , सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली, नौसेना एंटी-शिप मिसाइल, और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का भी प्रदर्शन किया गया। सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (क्यूआरएसएएम), हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’, उत्तम सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक स्कैन किए गए ऐरे रेडार (एईएसएआर), उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और शक्ति साइबर सुरक्षा प्रणाली भी परेड में प्रदर्शित की गईं।
गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने चतुराई से सेट कर दिया लोकसभा चुनाव का टोन
Previous Articleराजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी
Next Article ज्ञानवापी मस्जिद में मिला मंदिर का सबूत
Related Posts
Add A Comment