रांची । रांची के दशम थाना क्षेत्र के नवाडीह में शिवम बस में हुए लूटकांड मामले में रांची पुलिस ने शुक्रवार रात सद्दाम, नसीर सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये से ज्यादा नगद भी बरामद किया है। बताया जाता है कि लोहरदगा और गुमला के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था।
उल्लेखनीय है कि गत 16 जनवरी को कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी व्यापारियों से लगभग 20 लाख लूट कर नुनु होटल के पास उतर कर फरार हो गए थे।