रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार का सीआरपीएफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाना गलत है। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री आवास के पास झामुमो के कार्यकर्ता हंगामा क्यों कर रहे थे और वहां सीआरपीएफ को आने की जरूरत ही क्यों पड़ी? वे रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के आईजी, कमांडेंट और पांच सौ अज्ञात जवानों के खिलाफ रांची के गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। सदर सीओ मुंशी राम की शिकायत पर ये प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 20 जनवरी को ईडी की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आवास में पूछताछ के दौरान सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।