भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (रविवार को) इंदौर संभाग के खंडवा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां ग्राम जामनी गुर्जर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी आरआर पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल पटेल प्रातः 11 बजे ग्राम जामनी गुर्जर पहुंचेंगे और यहां आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल पटेल द्वारा कार्यक्रम में द्वारा शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत लाभार्थियों के द्वारा अपने-अपने अनुभव भी साझा किये जाएंगे।