रांची। सियासी अटकलों के बीच मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन आखिरकार रांची पहुंच गए हैं। वह किसी भी वक्‍त सीएम आवास पहुंच सकते हैं। इधर स्‍टेट गेस्‍ट हाउस में ठहरे विधायक भी अब मुख्‍यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे हैं। कुछ ही देर में शायद वह विधायकों संग प्रस्‍तावित बैठक में शामिल होंगे। बैठक में राज्‍य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के साथ ईडी की कार्रवाई को लेकर भी चर्चा होने का अनुमान है। झामुमो के एक अधिकारी ने कहा, सीएम हाउस में यह बैठक होगी। इसमें राज्‍य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति व मुख्‍यमंत्री हेमंत से पूछताछ के लिए दिल्‍ली स्थित उनके आवास गई ईडी की टीम व आगामी पूछताछ पर चर्चा की जाएगी व रणनीति बनाई जाएगी।

झामुमो व सहयोगी दलों के विधायक होंगे शामिल

झामुमो महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा है कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि इस गठबंधन में झामुमो, कांग्रेस और राजद शामिल हैं। विनोद कुमार सिंह ने आगे कहा, आने वाले समय में क्‍या कदम उठाने हैं, किस तरह की कार्रवाई करनी है बैठक में इन विषयों पर चर्चा की जाएगी।

31 जनवरी को होगी सीएम से ईडी की अगली पूछताछ

ईडी को भेजे गए ईमेल में सीएम ने अगली पूछताछ के लिए 31 जनवरी को दोपहर एक बजे का समय दिया है। इस बार भी पूछताछ कांके रोड स्थित सीएम आवास पर होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version