रांची। 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में दाहू यादव के बेटे राहुल यादव की जमानत याचिका की सुनवाई इडी कोर्ट में हुई। मामले में प्रार्थी की ओर से आंशिक बहस की गयी। इडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 जनवरी निर्धारित की है। मामले में इडी की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया है।
दरअसल, हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में राहुल ने 2 जनवरी को इडी कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। प्रार्थी को अवैध खनन मामले में इडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह इडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था। इसके बाद इडी की विशेष अदालत ने राहुल यादव के खिलाफ 31 मार्च 2023 को नन बेलेबल वारंट जारी किया था, जिसे उसने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी। याचिका में उसकी ओर से कहा गया था कि वह इडी को अनुसंधान में सहयोग करने के लिए तैयार है।
अवैध खनन मामला: दाहू यादव के बेटे राहुल की जमानत पर सुनवाई 31 को
Related Posts
Add A Comment