-पार्टी के सभी विधायकों को रांची हेड क्वार्टर में ही बने रहने का निर्देश
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास के समीप सड़क पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना ना हो। इसलिए शांतिपूर्वक विरोध कीजिए। पांडेय ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि सभी विधायकों को रांची हेड क्वार्टर में ही बने रहने का निर्देश दिया गया था। सभी रांची में है, सभी लोग आसपास हैं। यदि किसी भी तरह की आवश्यकता होगी, तो सभी लोग तुरंत पहुंचेंगे।
Related Posts
Add A Comment