देश के उत्कृष्ट थानों में साहिबगंज के मिर्जा चौकी को सातवां स्थान

साहिबगंज । साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाने को देश में बेहतर थानों की सूची में सातवां स्थान और राज्य का पहला स्थान मिला है। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने सूची जारी की है।

मौके पर डीआईजी कार्मिक सह तत्कालीन साहिबगंज एसपी नौशाद आलम, तत्कालीन एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा थाना प्रभारी मिर्जा चौकी थाना सहित कई पुलिस पदाधिकारी को झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह सम्मानित करेंगे। 24 जनवरी को सभी को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा।

देशभर के 80 से अधिक स्थानों का गृह मंत्रालय की ओर से पिछले दिनों निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान वैसे थाने चिन्हित किये गये जिन्होंने बेहतर कामकाज रख रखाव सहित कई बिंदुओं पर अच्छे अंक प्राप्त किये। इसके बाद मिर्जाचौकी थाने को देश के टॉप 10 थानों की सूची में शामिल किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version