केरेडारी। प्रखंड के कराली पंचायत के जोको गांव से पुलिस ने एक नाबालिक युवती मनीषा कुमारी उम्र करीब 17 वर्ष का शव मृतिका के घर के समीप के कुवें से मंगलवार को अहले सुबह 7 बजे के करीब बरामद किया है। बताया जा रहा है की युवती 31 दिसम्बर की शाम 5 बजे से ही लापता थी और परिजन काफी खोजबीन भी कर रहे थे। हालांकि परिजनों के द्वारा युवती के लापता होने की कोई सुचना पुलिस को नहीं दी गयी थी। वही मंगलवार को अहले सुबह कुवें में युवती का शव होने की सुचना पुलिस को दी गयी और सुचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है। मृतक के पिता सुखदेव साव ने मामले को लेकर केरेडारी थाना में लिखित आवेदन दिया है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है, ये मामला हत्या या आत्महत्या का है ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। वहीं लोगों के बिच चर्चा है की ये मामला प्रेम प्रसंग का है, इस बाबत केरेडारी थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा ने बताया की युवती के पिता सुखदेव साव ने आवेदन दिया है और यह मामल हत्या या आत्महत्या का है ये अभी कहा नहीं जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जांचोपरांत ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
Previous Articleसड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल
Next Article जीप सदस्य रेणु देवी ने बांटे कंबल