कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप सोमवार की रात तिलैया से कोडरमा की तरफ आ रही एक ई -रिक्शा को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें ई-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 4 लोग घायल हो गये। दुर्घटना में घायल सुमित कुमार पांडेय (26 वर्ष, पिता सतेंद्र पांडेय, पुरनानगर निवासी) ने बताया कि होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने इ-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे इ-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में सुमित कुमार पांडेय, उनके भाई अमित कुमार पांडेय व सुजीत कुमार के अलावे इ-रिक्शा ड्राइवर शमशेर आलम घायल हो गये। जबकि जलवाबाद निवासी सवारी इम्तियाज अहमद की इस दुर्घटना में मौत हो गयी। घायलों का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है।
Previous Articleबड़कागांव के सिकरी में छह लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला
Next Article नाबालिक का शव कुएं से हुआ बरामद