भाजपा उम्मीद कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को रांची में होनेवाले एसटी मोर्चा के अधिवेशन में जरूर शामिल होंगे. पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पाटीं के एसटी मोर्चा की ओर से आयोजित ऐसे अधिवेशन के लिए पीएम की ओर से सहमति मिल जाने की बात कही जा रही है. इस कार्यक्रम के लिए बनाए गये संयोजक और पूर्व विधायक डॉ शिवशंकर उरांव ने भी इसका भरोसा जताते कहा है कि पीएम आएंगे. प्रभात तारा मैदान में होनेवाले इस अधिवेशन के जरिये पीएम ना सिर्फ जनजाति समाज के अगुआ लोगों से सामूहिक तौर पर मिलेंगे, बल्कि संभावना है कि वे विशेष तौर पर भी कई लोगों से मिलें. इसके जरिये उम्मीद जतायी जा रही है कि पीएम के साथ सीधा संवाद से जनजाति समाज का जुड़ाव भाजपा के साथ और भी मजबूत होगा.
रांची में भाजपा ST मोर्चा के अधिवेशन में शामिल होंगे नरेंद्र मोदी
Related Posts
Add A Comment