रांची: झारखंड की राजधानी रांची में प्रशासनिक फेरबदल के तहत एक बड़ा बदलाव किया गया है। शहर के महत्वपूर्ण कोतवाली थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर आदिकांत महतो का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण (Transfer) कर दिया गया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी आदेश में इस तबादले की पुष्टि की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, इंस्पेक्टर आदिकांत महतो को अब पुलिस केंद्र, रांची में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। उन्हें अविलंब (बिना देरी किए) अपने नए स्थान पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल पुलिस महकमे की रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय द्वारा जारी यह आदेश यह सुनिश्चित करता है कि अधिकारी तुरंत प्रभाव से अपनी नई जिम्मेदारियां संभालें। फिलहाल, कोतवाली थाना के नए प्रभारी के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इस संबंध में नया आदेश जारी होने की संभावना है। इस बदलाव को रांची पुलिस बल में कार्यक्षमता और समन्वय बनाए रखने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

