रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक रातू रोड स्थित आरआर टावर में जिलाध्यक्ष मुशताक आलम के नेतृत्व में हुआ। संचालन जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने किया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण इकाई पंचायत समिति है। पंचायत समिति के बिना हम सभी नेता अधूरे हैं। सभी समितियों का पिलर पंचायत समिति ही है। सभी चुनावी मोड़ में आ जायें, घोषणा कभी भी हो सकती है। रांची सहित सभी जिला समिति को धूमधाम से गुरुजी के 80वां जन्मदिन मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान में किसी तरह के प्रभारी का कोई प्रावधान नहीं है। वैसे लोग जो प्रभारी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, उनसे सतर्क रहें। कहा कि अब समय नहीं है, यथाशीघ्र संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर लें।
सांसद महुआ माजी ने कहा कि राज्य के तमाम कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग जायें। राज्यसभा सांसद होने के नाते दावे के साथ कह सकती हूं कि 2024 में भी हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री बनेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुरुजी का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया जायेगा। बैठक में केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी, पवन जेडिया, जिला सचिव डॉ हेमलाल मेहता, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, जनक नायक, कलाम आजाद, बीरु साहू, रामानंद बेदिया, जिला संगठन सचिव आदिल इमाम, संयुक्त सचिव विजय आनंद नायक, विक्की यादव, कुदुस अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version