नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मेघालय और असम का तीन दिवसीय दौरा आज से शुरू हो रहा है। वो आज तुरा के पीए संगमा स्टेडियम में मेघालय खेलों का उद्घाटन करेंगी। वो मंगलवार को कोतुरा के बाल्जेक हवाई अड्डे पर स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को संबोधित करेंगी साथ ही वर्चुअली तुरा में नए एकीकृत प्रशासन परिसर की आधारशिला रखेंगी।

पीआईबी ने राष्ट्रपति के दौरे के संबंध में जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। राष्ट्रपति मंगलवार को मावफलांग में एक सभा को संबोधित करेंगी। साथ ही वर्चुअल माध्यम से उन्नत रोंगजेंग मांगसांग एडोकग्रे रोड और मैरांग रानीगोडाउन अजरा रोड का उद्घाटन करेंगी।

राष्ट्रपति शिलांग पीक रोप-वे और कोंगथोंग, मावलिंगोट और कुडेनग्रिम गांवों में पर्यटक आवासों की आधारशिला रखेंगी। शाम को राष्ट्रपति शिलांग के राजभवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगी। यह समारोह मेघालय सरकार ने उनके सम्मान में आयोजित किया है। विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जनवरी को असम के तारालांगसो, दीफू में कार्बी युवा महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version