नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात गीतकार, कवि और मूर्धन्य साहित्यकार काशी निवासी पंडित हरिराम द्विवेदी ‘हरि भैया’ के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक जताया है। आज (मंगलवार) वाराणसी में उनका अंतिम संस्कार होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह एक्स हैंडल पर शोक संदेश जारी किया। उन्होंने लिखा, ” हिंदी साहित्य के मूर्धन्य रचनाकार और काशी के निवासी पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन से दुखी हूं। अंगनइया और जीवनदायिनी गंगा जैसे कविता संग्रह और अपनी विभिन्न रचनाओं के साथ, वे हमेशा हमारे जीवन में उपस्थित रहेंगे। उन्हें श्रीचरणों में स्थान मिले। ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।”

87 वर्षीय द्विवेदी लंबे समय से बीमार थे। उन्होंने सोमवार दोपहर 2:15 बजे वाराणसी में महमूर गंज के मोती झील स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पंडित हरिराम द्विवेदी का जन्म 12 मार्च, 1936 को मिर्जापुर के शेरवा गांव में हुआ था। उन्हें साहित्य अकादमी भाषा सम्मान, राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार, साहित्य भूषण, साहित्य सारस्वत सम्मान सहित कई अन्य पुरस्कार प्राप्त हुए। उनके मुख्य कविता संग्रह-अंगनइया, पातरि पीर, जीवनदायिनी गंगा, साई भजनावली, पानी कहे कहानी, पहचान, नारी, रमता जोगी, बैन फकीर, हाशिये का दर्द, नदियो गइल दुबराय आदि हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version