चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचे, जहां राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है , “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर पहले तिरुचिरापल्ली पहुंचे। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री थिरु एमके स्टालिन, केंद्रीय राज्यमंत्री थिरु मुरुगन एमओएस और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के दक्षिण राज्यों की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री दो और तीन जनवरी को दो दिनों के लिए तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करेंगे। इस दौरे में वे विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस से संबंधित 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही शिपिंग और उच्च शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version