रांची। झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं अन्य सांगठनिक कार्यक्रम को लेकर बिहार के दौरे पर है। श्री प्रकाश 3 जनवरी 2024 से लेकर 9 जनवरी 2024 तक बिहार राज्य के सिवान एवं सीतामढ़ी जिले के दौरे पर है। श्री प्रकाश दोनों ही जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर लगातार दोनों जिलों के पार्टी के कार्यकतार्ओं, पदाधिकारियों एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिल रहे है और उन्हें अन्य लोगों से भी केंद्र सरकार की पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना,पीएम आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी केंद्र सरकार की गरीब कल्याण के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है और उन्हें इनका लाभ लोगों को हो यह सुनिश्चित करने का आग्रह कर रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बिहार के दौरे पर
Related Posts
Add A Comment