रांची। झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचे। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया ।
मीर दो दिवसीय दौरे पर पहली बार रांची पहुंचे और एयरपोर्ट से मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन के लिए रवाना हो गए। यहां झारखंड प्रभारी का अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम आयोजित है। इसके बाद वे झारखंड प्रभारी जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ कांग्रेस भवन में बैठक करेंगे। झारखंड प्रभारी तीन जनवरी को कांग्रेस भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी झारखंड प्रदेश के साथ बैठक और लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों के साथ कांग्रेस भवन, रांची में बैठक करेंगे।