पटना | बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच नयी दोस्ती की चर्चा जोरो पर है..इस बीच आरजेडी नेताओं को अब भी उम्मीद है कि सियासी बदलाव की चर्चाओं का सीएम नीतीश कुमार आज शाम तक खंडन कर देगें…ये उम्मीद आरजेडी के सांसद मनोज झा मीडिया से बात करते हुए कही है |

मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए मनोज झा ने कहा कि मीडिया में चल रही सियासी चर्चाओं की वजह से संशय बना हुआ है.इसलिए सीएम नीतीश कुमार को इस संशय को खुद ही दूर करना चाहिए|

बताते चलें कि नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन को छोड़कर NDA के साथ जाने की चर्चा हो रही है और इसके लिए बीजेपी नेताओं की बैठक दिल्ली से पटना तक हो रही है.वहीं जेडीयू ने भी अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं और सभी विधायकों के पटना बुलाया है | यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक से दो दिन में बिहार में बदलाव होने की चर्चा चल रही है.इस बदलाव को लेकर आरजेडी पर सतर्क है |

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version