रांची। साहिबगंज जिले में हुए अवैध खनन मामले के आरोपित दाहू यादव के पुत्र राहुल यादव ने शुक्रवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। राहुल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है। राहुल यादव ने गत दो जनवरी को हाई कोर्ट के आदेश पर ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

राहुल यादव को अवैध खनन मामले में ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था। इसके बाद ईडी कोर्ट ने राहुल यादव के खिलाफ 31 मार्च, 2023 को गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। राहुल ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी। याचिका में उनकी ओर से कहा गया था कि वह ईडी को अनुसंधान में सहयोग करने के लिए तैयार है। जब कोर्ट उन्हें उपस्थिति के लिए तिथि निर्धारित करेगी वह उस समय उपस्थित हो जाएंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित अन्य लोग जेल में बंद हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version