खूंटी। मुरहू प्रखंड के ग्राम कुंजला में बुधवार तड़के उमेश महतो और रमेश महतो के घर के पास रास्ते किनारे बिजली के तार आपस में टकराने से आग लग गई।

आग की चपेट में आने से बगल में रखे पुआल के ढेर में आग लग गई। इससे लगभग 20 ट्रैक्टर पुआल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी खूंटी के थाना प्रभारी और

अग्निशमन विभाग को दी और के फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड वालों ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा पुआल जलकर खाक हो चुका था। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रशासन से पीड़ित किसानों को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध में उमेश महतो और रमेश महतो ने कहा कि इसी पुआल से वे साल भर अपने मवेशियों को खिलाते थे। अब उन्हें इस बात की चिंता है कि वे साल भर मवेशियों का क्या खिलायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version