नई दिल्ली। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने 2 जनवरी 2025 को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का एलान किया। पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश समेत हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ये अवॉर्ड सभी विजेताओं को 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में 11 बजे में देंगी। 
मनु भाकर, डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार को जहां खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा, तो वहीं 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
मनु भाकर समेत इन 4 मिलेगा खेल रत्न अवॉर्डदरअसल, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। चेस से डी गुकेश, हॉकी से हरमनप्रीत सिंह, पैरा-एथलैटिक्स से प्रवीण कुमार और शूटिंग से मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि मनु भाकर का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट से गायब था। इस मामले पर मनु भाकर के पिता ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने बेटी मनु भाकर को खेल रत्न से सम्मानित नहीं किए जाने पर सरकार पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन आखिरकार काफी लड़ने के बाद मनु भाकर को खेल रत्न से सम्मानित किया जा रहा हैं।

Arjun Award से सम्मानित होने वाले 32 एथलीट्स के नाम

क्रमअवॉर्ड विजेता के नामस्पोर्ट
1.ज्योति याराजीएथलेटिक्स
2.अनु रानीएथलेटिक्स
3.नीतुबॉक्सिंग
4.स्वातीबॉक्सिंग
5.वंतिका अग्रवालचेस
6.सलिका तेतेहॉकी
7.अभिषेकहॉकी
8.संजयहॉकी
9. जरमनप्रीत सिंहहॉकी
10.सुखीजीत सिंहहॉकी
11.राकेश कुमारपैरा आर्चरी
12.प्रीति पालपैरा एथलेटिक्स
13.जीवंजी दीप्तिपैरा एथलेटिक्स
14.अजीत सिंहपैरा एथलेटिक्स
15.सचिन सरजेराव खिलारीपैरा एथलेटिक्स
16.धराम्बीरपैरा एथलेटिक्स
17. प्रणव सौरमापैरा एथलेटिक्स
18.एच होकातो सेमापैरा एथलेटिक्स
19.सिमरनपैरा एथलेटिक्स
20.नवदीपपैरा एथलेटिक्स
21.नीतीश कुमारपैरा बैडमिंटन
22.थुलासिमाथी मुरुगेशनपैरा बैडमिंटन
23.निथिया श्री सुमाथीपैरा बैडमिंटन
24.मनीशा रामादासपैरा बैडमिंटन
25.कपिल परमारपैरा जूडो
26.मोना अग्रवालपैरा शूटिंग
27.रुबीना फ्रांसिसपैरा शूटिंग
28.स्वप्निल सुरेश कुसालेशूटिंग
29.सरबजोत सिंहशूटिंग
30.अभय सिंहस्क्वैश
31.साजन प्रकाशतैराकी
32.अमनरेसलिंग
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version