नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की। द्वीप विकास एजेंसी ने द्वीपों के समग्र विकास कार्यक्रम की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की।

गृह मंत्रालय के अनुसार बैठक में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल (रि.) डीके जोशी, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय गृहसचिव गोविंद मोहन, गृह, वाणिज्य, जनजातीय मामले, पर्यावरण एवं वन, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, दूरसंचार, शिपिंग, जल संसाधन, पृथ्वी विज्ञान, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version