इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में तीन अलग-अलग अभियान में 30 दहशतगर्दों को मार गिराया है।हाल के महीनों में खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा आतंकी हमले होते रहे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए सुरक्षाबलों की प्रशंसा की है।
डान समाचार पत्र ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से बताया है कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को तीन अलग-अलग आपरेशन में 30 दहशतगर्दों को मार गिराया है। पहली मुठभेड़ केपी के लक्की मरवत में हुई जहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर आपरेशन चलाया गया था। इसमें 18 दहशतर्द मारे गए। दूसरा आपरेशन करक इलाके में हुआ जहां 8 दहशतगर्दों की मौत हुई। जबकि खैबर जिले के बाघ इलाके में आपरेशन के दौरान 4 आतंकियों की मौत हुई।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लक्की मरवत, करक और खैबर जिलों में चलाए गए आपरेशन की प्रशंसा करते हुए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि आतंकवाद के खात्मे तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। 2021 में अफगान तालिबान के सत्ता में आने के बाद से टीटीपी ने पाकिस्तान में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। टीटीपी तालिबान अलग समूह है लेकिन अफगान तालिबान का करीबी सहयोगी है। सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज की तरफ से जारी “सीआरएसएस वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट 2024” के मुताबिक साल 2024 पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य सुरक्षा बलों के लिए पूरे दशक में सबसे ज्यादा घातक वर्ष था, जिसमें आतंकी हमलों में 1166 लोगों और सुरक्षकर्मियों की मौत हुई।