रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी घोटाला मामले में सीबीआइ आज शाम पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी समेत बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार को विशेष न्यायालय में पेश करेगी।

सीबीआइ ने रविवार बीती शाम को पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी समेत बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे पीएससी में डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार को रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद रायपुर कोर्ट से सीबीआइ को एक दिन की ज्यूडिशियल रिमांड मिली।

इससे पहले सीबीआइ ने शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार को सोमवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए समंस जारी किया था। लेकिन सीबीआइ की टीम उन्हें रविवार सुबह ही दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई और शाम को जिला कोर्ट में पेश कर दिया।

आरोपितों के परिजनों ने बताया कि वे दिल्ली में इलाज के लिए गए थे और इसकी जानकारी रायपुर में सीबीआइ को दे दी थी कि वे साेमवार काे पूछताछ के लिए यहां उपस्थित हो जाएंगे। लेकिन इसके पहले ही सीबीआइ की टीम रविवार काे उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर अपने साथ रायपुर ओकर आ गई।

जबकि इससे पहले शनिवार को सीबीआइ ने पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को गिरफ्तार किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version