पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का उद्घाटन किया। अतिथिशाला में 24 कमरे, तीन सूट, मीटिंग हॉल और वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई गईं हैं।

उद्घाटन के पश्चात अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा बना है। यहां आने वाले आगंतुकों को ठहरने में काफी सहूलियत होगी। आगंतुकों के लिए यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version